भाड़ा क्रय योजना पर आवास,
नियमित प्रकाशित समाचार पत्रों को विज्ञापन
रुकी हुई राशि का शीघ्र भुगतान की मांग - शारदा
भोपाल, पत्रकारों के वास्तविक हितों के लिए कार्य करने वाली, श्रम कानूनों के तहत पंजीकृत यूनियन, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के होटल पलाश में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पत्रकार हितों के मद्देनजर कहा सरकार अधिकार सुरक्षा कानून लाएगी,
मंत्री ने कहा कि हमने श्रद्धा निधि का नाम बदलकर सम्मान निधि किया है साथ ही यदि कोई पत्रकार गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उसमें आयु सीमा आड़े में नहीं आएगी उनको भी सम्मान निधि का लाभ देने का फैसला किया है। हमारी सरकार ने पत्रकार बीमा योजना की बड़ी हुई राशि का बोझ पत्रकार पर न पड़े इसलिए वह राशि सरकार ने वहन की। पत्रकार हितों के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों के लिए सौंपे ज्ञापन में मजीठिया आयोग की सिफारिशों को मानने, आंचलिक पत्रकारों को लाभ दिलाने, अधिमान्यता सहित पत्रकार कल्याण समितियों में ट्रेड यूनियन के नामित सदस्यों को पदस्थ करने, आवास, नियमित रूप से प्रकाशित छोटे समाचार पत्रों को कम से कम रुपए 20 हजार का विज्ञापन देने l, मासिक पत्रिका के संपादक को अधिमान्यता,पत्रकारों को भाड़ा क्रय योजना पर आवास, समाचार पत्रों को दिए गए विज्ञापन का भुगतान कराएं जाने की मांग रखी।
कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव अरुण सक्सेना ने कहा, जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं लाया जाता तब तक गृह विभाग के 2010 के आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया जाए, जिसमें पत्रकारों पर लादे गए झूठे मुकदमों की जांच की बात बताई गई है, अपनी मांग में श्री सक्सेना ने कहा कि पत्रकारों की जांच के अलावा शिकायतकर्ता की भी जांच कराई जाना चाहिए।
इस अवसर पर मंत्री पीसी शर्मा के अतिरिक्त प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, प्रांतीय महासचिव अरुण सक्सेना, न्यूज़ भारत के चैनल हेड प्रभूदत्त दुबे, गणेश बैरागी सहित वरिष्ठ पत्रकार श्याम निगम और प्रदेश के समस्त जिलों से आए हुए पत्रकार मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नवल वर्मा ने किया वहीं आभार भावना शुक्ला अपराजिता ने माना।