गृह निर्माण सोसायटी के 3 सदस्यों को व्याज समेत राशि उपलब्ध हुई

कलेक्टर  तरूण पिथोड़े की पहल पर  गृह निर्माण सोसायटी के 3 सदस्यों को व्याज समेत राशि उपलब्ध हुई। इसके साथ ही एक गृह निर्माण सोसायटी ने प्लाट की रजिस्ट्री करा दी है।
    सर्व धर्म गृह निर्माण सहकारी सोसायटी से दो सदस्यों को उनके द्वारा सोसायटी को जमा राशि वापस मिल गई है।
    श्री पिथोड़े निर्देश पर भोपाल जिले में सहकारी गृह निर्माण सोसायटीयों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है उनके द्वारा लगातार की गई अनियमितताएं और  सदस्यों को प्लाट नहीं उपलब्ध कराने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, सदस्यों को प्लाट उपलब्ध नहीं कराए जाने पर ब्याज समेत पैसा भी दिलाया जा रहा है।
    उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि आज करुणा गुप्ता पति कालीचरण गुप्ता को सर्व धर्म गृह निर्माण सहकारी सोसायटी से ₹49960 की राशि दिलाई गई इनके द्वारा सोसाइटी में ₹13500 जमा कराए गए थे आज 12 प्रतिशत ब्याज की दर से राशि  भी वापस दिलाई गई।
     पुष्पा बंजारी को ₹1,47,940 की राशि वापस दिलाई गई है इनके द्वारा ₹40500 की राशि सर्वधर्म सहकारी समिति में जमा कराई गई थी। इनके पति भी इस सोसायटी में सदस्य है उनको प्लाट मिल गया था और उस पर मकान बनाकर निवास कर रहे है।  इस कारण उनकी पत्नी के जमा  कराए गए पैसे को निर्माण सहकारी सोसायटी से वापस कराए गए।  सुशीला श्रीवास्तव को 134000 रुपए की राशि स्वजन गृह निर्माण सोसायटी से वापस दिलाई गई।
    सहकारी गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित ने सदस्य नईम उस्मानी  निवासी मंगलवारा को प्लाट की रजिस्ट्री कराई है।