भोपाल में डेंगू और मेलरिया से बचाव के लिए अभियान जारी है, आज कोटरा सुल्तानाबाद, बस्तियों में डेंगू और मलेरिया के लार्वा की जांच की गई इसके साथ ही लोगों और बच्चो को डेंगू और मेलरिया से बचने के लिये उपाय बताए गए। इसके साथ ही घरों में पानी की टंकी, बर्तनों में भी लार्वा की जांच की गई। जांच दलों ने आम लोगों को मच्छर दानी का उपयोग करने, बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनने, घरों के आस पास नीम का धुँआ करने के बारे में भी बताया जा रहा है। |
डेंगू मेलरिया से बचाव के लिये अभियान